गलियों का कचडा नपापा उड़ा रहे सड़को पर स्वच्छ भारत मिशन नियमों की उड़ रही धज्जिया

महमूदाबाद सीतापुर । नगर पालिका क्षेत्र का है मामला बिना ढके ट्रैक्टर ट्राली से ले जाया जाता है कूड़ा एक तरफ साफ सफाई को लेकर सरकारी तंत्र तमाम सी बैठकों में अधिकारियों को सख्त हिदायत देती है, और सफाई अभियान में लाखों रुपए खर्च करती है। मगर भ्रष्ट तंत्र के लिए ये नसीहत आम हो गई है। और इसकी बानगी है सीतापुर जनपद की नगर पालिका महमूदाबाद, जहां खुद जिम्मेदार देखी को भी अनदेखी कर रहे हैं।

सुन कर थोड़ा सा अटपटा लग रहा होगा मगर है सौ फीसद सच। बताते चले की जब कूड़ा लोड कर के दूसरे स्थान पर डंप करने के लिए ले जाया जाता है तो जिम्मेदार ये भूल जाते हैं की कूड़े पर तिरपाल भी लगाना है जिससे कूड़ा मार्गों पर बिखर ना पाए, और वो ट्राली से गिरने न पाए, जिससे मार्ग पर आवागमन प्रभावित न हो पाए। मगर देखी को अनदेखी करना नगर पालिका के जिम्मेदारों की आदत में शुमार है। जानकारों की माने तो नगर पालिका महमूदाबाद के कुछ ऐसे वार्ड हैं जहाँ सफाईकर्मी नदारद रहते हैं। और लोगों को तमाम सी मुसीबतों को झेलना पड़ता है। बावजूद इसके की सफाईकर्मी नदारद हैं, वार्ड के लोग खुद कूड़ा उठाने और डंपिंग हाउस तक ले जाने की मशक्कतों से रोजाना जूझते हैं। नगर के एक मोहल्ला निवासी का ये दावा है, कि अगर इसी तरह कूड़े को डंपिंग हाउस तक खुले में ले जाया जाता रहा और ट्राली में लोड कूड़े को तिरपाल से ढका न गया तो तमाम सी बीमारियों से निजात न मिल सकेगी।

Related Articles

Back to top button