राशन में मौरंग मिलने वाले कोटेदार को किया गया निलंबित

हमीरपुर। ग्रामीणों को राशन में मौरंग मिलाकर देने के मामले कोटेदार के खिलाफ निलंबन की कारवाही की गई है। विकासखंड मुस्करा के अछपुरा बहदीना गांव के कोटेदार रामायण प्रसाद के द्वारा राशनकार्ड धारकों को मौरंग मिलाकर खाद्यान्न दिया जा रहा था। इसके साथ ही राशन वितरण में कोटेदार घटतौली भी करता था और शिकायत करने पर राशन कार्ड धारकों के साथ अभद्रता करता था। जिससे नाराज होकर कई ग्रामीणों ने बीते दिन कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत की थी।

जिसे जिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया और जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ला को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जिस पर पूर्ति निरीक्षक मौदहा अभय उपाध्याय ने गांव जाकर मामले की जांच की। जिसमें मौरंग मिला हुआ खाद्यान्न पाया गया। इसके अलावा राशन की दुकान में अन्य कई अनियमितताएं भी मिलीं। जिसकी रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपी गई। मामला गंभीर होने पर पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर कोटेदार रामायण प्रसाद के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ और गुरूवार को उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मौरंग मिलाकर राशन देने के मामले में अछपुरा बहदीना गांव के कोटेदार रामायण प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button