हमीरपुर : जिला कृषि अधिकारी डा. हरिशंकर ने एडीओ कृषि उदय कुमार भदौरिया, रविपाल, बीज गोदाम प्रभारी विक्रम सिंह, महेश कुमार के साथ गुरुवार को ओला प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया।
सर्वे के दौरान प्रभावित गांव बांकी, बांक, बिल्हड़ी, पारा रैपुरा गांवों का दौरा करके तबाही का मंजर देखा। टीम ने माना कि कुदरत ने सब कुछ तबाह कर दिया है। किसानों के पास कुछ नहीं बचा है। बता दें कि जागरूकता की कमी के चलते किसानों ने फसल बीमा नहीं कराया है और 90 प्रतिशत किसान फसल बीमा योजना से दूर हैं। ऐसे में किसानों की नष्ट हुई फसलों का मुआवजा कैसे हासिल होगा। यह बड़ा सवाल है। किसानों को अब महज राजस्व विभाग से मिलने वाली सहायता का ही भरोसा है। राजस्व विभाग एक सीमित दायरे में दैवीय आपदा के तहत सहायता मुहैया कराता है। इसी सहायता का किसानों को इंतजार है। वहीं बांकी के आधा सैकड़ा किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शत प्रतिशत फसलों के नुकसान की बात कहकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।