2 माह की फीस जमा न होने पर विद्यालय ने उठाया गलत कदम
बाराबंकी। जिले में चल रहे ज्यादातर प्राइवेट विद्यालय अभिभावकों का खून चूसने का केन्द्र बन गये है। समय से फीस न जमा होने पर तरह-तरह से छात्र के साथ-साथ अभिभावकों को भी किया जा रहा है मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से परेशान। मालूम हो त्रिवेदीगंज शिक्षा क्षेत्र में संचालित सूर्या पब्लिक स्कूल की छात्रा का 2 माह की फीस न जमा होने के कारण परीक्षा से वंचित कर दिया गया था जिसके बाद छात्रा के पिता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित दिलीप कुमार पटेल पुत्र स्व0 राजवंश निवासी ग्राम व पोस्ट कबूलपुर, विकास खण्ड त्रिवेदीगंज, थाना लोनीकटरा, तहसील हैदरगढ़, जिला बाराबंकी का निवासी है। पीड़ित की पुत्री अनन्या पटेल जो कि सूर्या पब्लिक स्कूल मकनपुर, भिलवल हैदरगढ़, बाराबंकी की कक्षा तीन की विद्यार्थी है, जिसकी दो महिने की फीस बाकी होने के कारण विद्यालय प्रशासन ने लिखित परीक्षा से वंचित कर दिया और छात्रा को बिना पेपर दिलाये घर वापस कर दिया जो कि नियम विरूद्ध है। मुझ पीड़ित द्वारा स्कूल प्रशासन से लगातार कहा भी गया कि हम जल्द ही फीस जमा कर देगे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने जबरदस्ती करके छात्रा को कक्षा के बाहर खड़ा कर दिया, और बिना पेपर दिलाये स्कूल से भगा दिया, पीड़ित की पुत्री लगातार 2018 से उक्त स्कूल में पढ़ रही है, और पीड़ित द्वारा लगातार समय से फीस का भुगतान किया गया है किन्तु वर्तमान में स्थिति सही न होने के कारण फीस नहीं जमा कर पाया, पीड़ित द्वारा विद्यालय प्रशासन से 15 दिन का समय मांगा गया किन्तु पीड़ित की बात को नकारते हुए विद्यालय द्वारा मेरी पुत्री को परीक्षा से बाहर कर दिया गया है, जिस सदमें एवं कुठाराघात के कारण बच्ची बीमार हो गई है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्रिवेदीगंज में चल रहा है।
अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन इस विद्यालय के विरूद्ध कोई कठोर कार्यवाही करता है जो भविष्य में अन्य विद्यालयों के लिए नजीर बने या प्राइवेट विद्यालय इसी तरह अभिभावकों का शोषण करते हुए दिन-रात फलते फूलते रहेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।