सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से जु़ड़ी याचिकाओं पर करेगा सुनवाई

नई दिल्ली। जजों की नियुक्ति और स्थानांतरण के लिए कलेजियम द्वारा अनुशंसित नामों को मंजूरी देने के मामले में केंद्र की ओर से देरी को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनावई करेगा। जस्टिस सुधांशु धूलिया, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस संदीप मेहता की तीन सदस्यीय पीठ आज इस पर सुनवाई करेगा।

नामों के लंबित रहने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी चिंता
गौरतलब है कि इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने सात नवंबर को इन याचिकाओं पर सुनवाई करते केंद्र के रवैये पर सवाल उठाया था। कोर्ट ने कहा था कि उच्च न्यायपालिका में कलेजियम की अनुशंसा वाले न्यायाधीशों की नियुक्ति में केंद्र का रवैया परेशानी पैदा करने वाला है। इस दौरान सर्वोच्च न्यायलय ने एक हाई कोर्ट से दूसरे हाई कोर्ट में स्थानांतरण के लिए अनुशंसित नामों के लंबित रहने पर भी चिंता जताई थी। कोर्ट ने कहा था कि स्थानांतरण मामलों का लंबित रहना बड़ी चिंता का विषय है।

मुद्दे पर ध्यान देने की आवश्यकता
सु्प्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के पास लंबित 14 सिफारिशें को लेकर भी नराजगी जताई थी। कोर्ट ने कहा लंबित सिफारिशों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई वहीं, इनमें से पांच नाम तो बहुत समय से लंबित हैं और इस मुद्दे पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button