नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। दुष्कर्म मामले में दोषी आसाराम की एक और जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा।
कोर्ट ने कहा कि अगर ट्रायल कोर्ट से मिली सजा के खिलाफ उनकी अपील पर शीघ्र सुनवाई नहीं की जाती है, तो आसाराम सजा के निलंबन के लिए राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं। पिछले 9 सालों से जेल में बंद आसाराम की करीब एक दर्जन से अधिक बार जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है।
यौन उत्पीड़न के आरोप में आसाराम को 2013 में गिरफ्तार किया गया था। 20 अगस्त 2013 को उनके खिलाफ जोधपुर आश्रम में यौन शोषण का मामला दर्ज कराया गया था। इसके अलावा सूरत की दो बहनों ने भी 2001 में आश्रम में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।