सपा प्रत्याशी चुनावी खर्च पर नंबर वन में पहुंचे, पांच दिन में खर्च किए 8.28 लाख

हमीरपुर : चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी दो बार अपने खर्च का ब्योरा व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत कर चुके हैं। पहली बार जहां भाजपा प्रत्याशी आगे रहे। वहीं, दूसरी बार पेश किए गए ब्योरे के अनुसार सपा प्रत्याशी 11,15,793 रुपये खर्च कर सबसे आगे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पांच दिनों में 8,28,598 रुपये खर्च किए हैं।
बीते आठ मई को पहली बार आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों ने व्यय प्रेक्षक के समक्ष खर्च का ब्योरा प्रस्तुत किया। आठ मई तक भाजपा प्रत्याशी 5,19,020 रुपये खर्च कर पहले स्थान पर रहे। वहीं, सपा प्रत्याशी 2,87,195 रुपये खर्च कर दूसरे व बसपा प्रत्याशी 1,87,344 रुपये खर्च कर तीसरे स्थान पर रहे। 13 मई को पेश किए गए खर्च में सपा प्रत्याशी 8,28,598 रुपये खर्च कर सबसे आगे पहुंच गए। उन्होंने सबसे अधिक रुपये वाहन भाड़े में खर्च किया। संपा प्रत्याशी ने अब तक कुल 11,15,793 रुपये खर्च किए। वहीं, भाजपा प्रत्याशी ने पांच दिन में 2,37,491 रुपये खर्च किए। उन्होंने 13 मई तक कुल 7,56,511 रुपये खर्च किए हैं। इसके अलावा बसपा प्रत्याशी ने 13 मई तक कुल 3,06,371 रुपये खर्च किए हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों में राजेश सिंह ने 2,06,600 रुपये खर्च किए। इसके अलावा अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों का खर्च 50 हजार रुपये से नीचे है।

Related Articles

Back to top button