फायलेरिया उन्मूलन अभियान का अधीक्षक ने दवा खाकर किया शुभारंभ

जगदीशपुर अमेठी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में 10फरवरी शनिवार को फाइलेरिया उन्मूलन हेतु एम डी ए/आई डी ए(ट्रिपल ड्रग थेरेपी)अभियान का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डाक्टर प्रदीप तिवारी द्वारा स्वयं दवा खा कर किया ।सीएचसी अधीक्षक डाक्टर प्रदीप ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में फाइलेरिया रोग से प्रदेश के 51 जनपद प्रभावित हैं फाइलेरिया एक परिजीवी जन्य संक्रामक रोग है जो क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है संक्रमित मच्छर के काटने के 10 से15 वर्षों पश्चात यह हाथ पैर ,स्तन या अंडकोष में सूजन आदि के रूप में दिखाई देता है यह एक लाइलाज बीमारी है अतः इस बीमारी से बचाव के लिए फाइलेरिया रोधी औषधि का सेवन ही एक मात्र उपाय है वर्तमान में 17 जनपदों में आई डी ए अभियान शनिवार 10 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक प्रस्तावित है एम. डी.ए अभियान के दौरान वर्ष में एक बार (एक वर्ष से कम आयु के बच्चों,गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों एवं गर्भवती माताओं को छोड़ कर)समस्त व्यक्तियों को आयु वर्ग के अनुसार फाइलेरिया रोधक औषधियों का सेवन कराया जाता है तथा आई डी ए अभियान में उक्त दोनों औषधियों के साथ लाभार्थियों को उनकी शारीरिक लंबाई के अनुसार औषधि आईवर मेक्टिन का सेवन कराया जाता है उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर सभी विभागीय कर्मचारियों ने भी दवा का सेवन किया ।

Related Articles

Back to top button