सपा कार्यकर्ताओं ने जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर पर जमकर किया हंगामा

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर के गेट पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। जय प्रकाश नारायण की आज जयंती है। इसको लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव उन्हें श्रद्धांजलि देने जेपीएनआईसी पहुंचे थे। लेकिन इससे पहले ही एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने सुरक्षा का हवाला देते हुए जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की अनुमति नहीं दी थी। ऐसे में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर के गेट को फांदकर जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान गेट के बाहर भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर पर प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

जानकारी के मुताबिक एलडीए ने देर शाम ही जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर के गेट पर ताला लगवा दिया। साथ ही कोई भी गेट फांदकर अंदर न जा पाए इसके लिए लोहे की चादर की दीवार भी लगा दी। बताया जा रहा है कि एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने सुरक्षा कारणों की वजह से सपा मुखिया अखिलेश को जेपीएनआईसी में जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी थी। इसके विरोध में बुधवार सुबह से ही बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।

वहीं जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर के गेट के बाहर के भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई। हालांकि भारी संख्या में पुलिस बल होने के बावजूद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गेट फांदकर जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

Back to top button