सुनीता केजरीवाल को हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल का वीडीयो हटाने का भेजा नोटिस

नई दिल्ली। केस में ईडी द्वारा आरोपी बनाए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को शनिवार को हाईकोर्ट से झटका लगा है।

दरअसल सुनीता केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोर्ट के अंदर जज के सामने अपनी दलीलें रखते सुने जा सकते हैं।

यह वीडियो उस समय का है, जब मार्च में ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और उन्होंने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा था।

कोर्टरूम के अंदर की कार्यवाही का है वीडियो
उसी दिन का एक वीडियो एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया था जिसे सुनीता केजरीवाल ने रीपोस्ट कर दिया था। इसी को लेकर उनके व अन्य लोगों के खिलाफ जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी।

इसी याचिका की सुनवाई करते हुए शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनीता केजरीवाल व अन्य को नोटिस भेजकर वीडियो सोशल मीडिया से हटाने को कहा है।

Related Articles

Back to top button