सुनील गावस्कर ने की भविष्यवाणी

नई दिल्ली। टीम इंडिया के लिए पिछले एक से दो साल में कई धाकड़ युवा बल्लेबाज निकलकर सामने आए हैं। रुतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल स्टेज पर भी अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। हालांकि, भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। गावस्कर का कहना है कि यशस्वी भविष्य में तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतरीन बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

गावस्कर ने बांधे तारीफों के पुल
“यशस्वी जायसवाल एक शानदार टैलेंट हैं और वह बाएं हाथ के बल्लेबाज होने का फैक्टर भी लेकर आते हैं। वह सिर्फ गेंद को देखते हैं और हिट करते हैं। वह यहीं करते हैं और इस काम को बखूबी तरीके से भी करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी के नाम शतक भी दर्ज है। ऐसे में वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।”

बेमिसाल यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक बेहद शानदार रहा है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ने में सफल रहा है। यशस्वी ने भारत के लिए कुल 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 12 पारियों में 163 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से 370 रन निकले हैं। यशस्वी टी-20 क्रिकेट में एक शतक भी जमा चुके हैं, जबकि दो अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले हैं।

Related Articles

Back to top button