सूइसाइड नोट लिखकर गोंडा में डॉक्‍टर ने की खुदकुशी

गोंडा: गोंडा पुलिस ने डॉक्‍टर की खुदकुशी मामले में उसकी पत्‍नी, साली और साले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डॉक्‍टर ने शुक्रवार को अपनी क्लिनिक में ही फांसी लगा ली थी। खुदकुशी के बाद मिले सूइसाइड नोट में पाया गया कि डॉक्‍टर ने अपने इस कदम के लिए अपनी पत्‍नी, उसकी बहन और भाई को जिम्‍मेदार ठहराया था।

पुलिस ने डॉक्‍टर देवी दयाल की पत्‍नी प्रिया यादव, साली भारती और साले राजू के खिलाफ आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। देवी दयाल के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

यह घटना शुक्रवार को गोंडा कोतवाली क्षेत्र के न्‍यू इंदिरा नगर कॉलोनी की है। वहां डॉक्‍टर देवी दयाल ने दोपहर करीब 3 बजे अपने ही क्लिनिक में ही फांसी लगाई थी। यह कदम उठाने से पहले डॉक्‍टर ने न केवल वीडियो मेसेज रिकॉर्ड किया था बल्कि एक सूइसाइड नोट भी छोड़ा था। इस नोट में उन्‍होंने अपनी मौत के लिए पत्‍नी प्रिया यादव, साली भारती और साले राजू को उत्‍तरदायी बताया।

डॉक्‍टर ने इस नोट में लिखा है कि विवाह के बाद से ही पत्‍नी प्रिया मुझे और मेरे परिवार को मानसिक प्रताड़ना देती रही है। यहां तक कि पिछले दो महीनों में इतना टॉर्चर किया है कि मैं पागल हो गया हूं। वह मुझे समझने की कोशिश नहीं करती और मुझपर शक करती है। इसी वजह से मैं सुइसाइड कर रहा हूं।

Related Articles

Back to top button