विदेश भेजने के नाम पर चूना लगाने वाले दं​पत्ति पर मुकदमा

बलिया। विदेश भेजने के नाम पर चूना लगाना एक दंपत्ति को भारी पड़ गया। शहर कोतवाली पुलिस ने विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेने व विश्वासघात के मामले में मुहल्ला जंगे अली चौक के पति और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों का नाम इरशाद आलम व फिरदौस परवीन पत्नी इरशाद आलम है।
पीड़ित एजाज अंसारी निवासी मुहल्ला जंगे अली चौक के अनुसार उसी के घर के पास इरशाद आलम का घर है। इरशाद ने कहा कि तुम 11 लाख रूपए खर्च करो, तुम्हारे लड़के को विदेश में नौकरी लगवा देंगे। मैं झांसे में आकर बारी-बारी से कुल आठ लाख रूपए इरशाद आलम के एचडीएफसी बैंक खाते में ट्रासंफर किया तथा शेष तीन लाख रूपए नकद इरशाद की पत्नी फिरदौस परवीन को दिया। काफी दिनों बाद जब नौकरी नहीं लगी तो मैंने उससे पूछा कि नौकरी कब लगेगा। इस पर पति और पत्नी ने मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। इसी मामले में पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
……………………………..

Related Articles

Back to top button