संत रविदास की मूर्ति हटाने के मामले में 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा

बलिया। फेफना थानाध्यक्ष गजानंद चौबे ने गुरुवार की शाम बताया कि मिड्ढा गांव में संत रविदास की मूर्ति चबूतरे से हटाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में 26 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों का नाम आनंद भारती, अरविंद भारती, दीपक कुमार, बिट्टू कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण, गोलू राम, रामानंद राम, आशीष राम, प्रदीप कुमार, मुन्ना राम, प्रकाश राम, दूधनाथ राम, रामप्रवेश राम, जयनाथ राम, सोनू टैगोर, सत्यवीर राव, संजय कुमार भारती, ​निखिल भारती, सुरेश राम, बृजेश कुमार, राकेश कुमार, सुधीर राम, बब्बन राम, दिनेश राम व सुभाष राम है। आरोपीगण मिड्ढा, भोजपुर, करनई, भीखमपुर, उमरगंज के रहने वाले हैं। बीते मंगलवार की रात संत रविदास की मूर्ति को रखने की बात को लेकर कुछ लोग आपस में विवाद किए फिर मूर्ति को चबूतरे से हटा दिया। इसी को लेकर अगले दिन बुधवार को मामला जब गर्म हुआ तो मौके पर जिला प्रशासन पहुंचे। इसबीच कुछ लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की। इसी मामले में 26 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। थानाध्यक्ष गजानंद चौबे ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button