निर्माणधीन एग्रो फार्म प्लांट में अचानक लगी आग, करोडों की हुई क्षति

मसौली, बाराबंकी। सपा विधायक फरीद महफूज किदवाई के मसौली एग्रो फार्म में निर्माणधीन एक प्लांट में बुधवार की शाम को अचानक आग लगने से करोड़ों रुपए की क्षति हुई है। सूचना पर मसौली पुलिस, क्षेत्राधिकारी रामनगर और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी पहुंच गई।विधानसभा रामनगर के सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवाई का मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत भयारा मार्ग पर मसौली एग्रो फार्म संचालित है। जिसमें दो प्लाट संचालित है। तीसरा का निर्माण 6-7 माह चल रहा था। बुधवार की शाम को करीब 05ः30 अचानक धुआं की लपटे उठने लगी।तो आसपास के गांवों मसौली,ज्योरी, अमदहा सहित आसपास के इलाकों के लोगों में हड़कंप मच गया ।

सब एक दूसरे से जानकारी लेने में लगे हुए थे।क्योंकि चंद कदमों की दूरी पर प्लाईवुड की फैक्ट्री भी संचालित है।सूचना पर क्षेत्राधिकारी रामनगर, मसौली थाना प्रभारी अरुण प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पर पहुंच गए।फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। फार्म के मैनेजर जमाल किदवाई बताते है कि अभी प्लांट का निर्माण चल रहा था। जल्दी शुरू होने वाला था। जिसमें आग लगने से करीब दो करोड़ की सामग्री जलकर राख हो गई है।निर्माणाधीन प्लांट में एक साथ करीब 30 हजार मुर्गा और मुर्गी का पालन से अंडों का उत्पादन होगा। जिसमें वेडिंग का काम चल रहा था।

Related Articles

Back to top button