सुचिता व कड़ाई से होगी परीक्षाएं, छोटी गलती भी होगी अक्षम्यः डीएम

आरओ-एआरओ परीक्षा लेकर की बैठक, कहा गड़बड़ी हुई तो तय होगी व्यक्तिगत जवाबदेही

बलिया। समीक्षा अधिकारी (आरओ)व सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा कराने को लेकर जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा की जो नियम-शर्तें हैं, उनके अनुरूप ही परीक्षा कराएंगे। सचेत किया कि किसी भी स्तर पर छोटी से छोटी गलती भी अक्षम्य होगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी संज्ञान में आई तो व्यक्तिगत रूप से जवाबदेही तय करते हुए जिम्मेदार पर बड़ी कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षाओं का दौर अब शुरू हो जाएगी। आरओ-एआरओ के बाद पुलिस भर्ती, बोर्ड परीक्षा और फिर पीसीएस की परीक्षा होनी है। परीक्षा कराना संवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए सभी केंद्र व्यवस्थापक व सहायक पहले ही यह देख लें कि किसी भी केंद्र पर कोई कमी न रह जाए। कमरों में दोनों तरफ से सीसीटीवी कैमरा, डिस्प्ले बोर्ड, रिकार्डिंग व वेबकाॅस्टिंग की व्यवस्था पूरी तरह सही हो। परीक्षार्थियों की सीटिंग व्यवस्था भी देख लेंगे। इसके अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी इन निर्देशों का अनुपालन अपने स्तर से भी सुनिश्चित कराएंगे। बैठक में एएसपी दुर्गाशंकर तिवारी ने साफ किया कि परीक्षाओं पर पुलिस की भी पैनी नजर रहती है। स्पेशल सेल एक्टिव रहता है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही कोई नहीं बरतेगा। अन्यथा की स्थिति में पुलिसिया कार्रवाई भी निष्पक्ष होगी, चाहे कोई भी हो। डीआईओएस रमेश सिंह व अतुल तिवारी ने परीक्षा सम्बधित पूरी प्रक्रिया व ध्यान देने महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। बैठक में एडीएम डीपी सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी हिमांचल यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button