आपके विश्वास और हमारे प्रयास से मिलेगी सफलता – शिवा

बाराबंकी। रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुरनिया अलीगंज में डायनामाइट पीसीएस जे. संस्थान के चेयरमैन आशुतोष के मार्गदर्शन में संस्था की दूसरी शाखा की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बोलते हुए संस्थान के चेयरपर्सन विधि विशेषज्ञ आशुतोष ने कहा कि स्थिरता के साथ किया गया प्रयास सफलता का मोहताज नहीं होता। असफलता के बाद पूरी ताकत से प्रयास करने वाले छात्र – छात्राएं इतिहास लिखते हैं। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी कीमत पर निराश नहीं होना चाहिए हमारी आश ही हमें सफलता तक ले जाती है। आगे उन्होंने कहा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की तैयारी में संस्थान पूरा सहयोग देगा यह संस्थान की मंशा है। चेयरमैन ने टीम में पढ़ाई कर रहे संस्थान के छात्रों को बधाई भी दी। जीएस विशेषज्ञ शिवा सिंह राठौर ने कहा कि विश्वास आपका परिश्रम हमारा बराबर सफ़लता। श्री राठौर ने कहा सफ़लता की ओर अग्रसर छात्रों को एकाग्र होकर प्रयास करते रहना चाहिए यही सफ़लता का मूल मंत्र है। कार्यक्रम में अजय कुमार,समीर, प्रशान्त, अनन्या सहित अनेकों शिक्षकों के साथ-साथ छात्र – छात्राओं ने अपने विचार साझा किए। संस्थान के अगुवा ने कई प्रतिभाशाली विभूतियों को पुष्प गुच्छ और संस्थान का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button