मंदबुद्धि युवक को परेशान करना दारोगा को पड़ा महंगा, सब्बल से वारकर फोड़ा सिर

हमीरपुर : मंदबुद्धि युवक को आते-जाते छेड़ना फायर ब्रिगेड के दारोगा को भारी साबित हुआ। गुस्साए युवक ने दारोगा के सिर में सब्बल मार दी, जिससे दारोगा का सिर फट गया। लहूलुहान दारोगा को सीएचसी में लाया गया, जहां उनके सिर में चार टांके लगे हैं। इस घटना से आक्रोशित पुलिस ने मंदबुद्धि युवक के मां-बाप की पिटाई कर दी। जिससे मां के आगे का दांत टूट गया। हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। मंदबुद्धि युवक को थाने में बैठाकर रखा गया है।
राजकीय महाविद्यालय के निकट फायर ब्रिगेड की यूनिट है। इस यूनिट के पास में ही गोरेलाल अपनी पत्नी लीलावती और 25 वर्षीय मंदबुद्धि पुत्र राकेश उर्फ भूरा के साथ रहते हैं। लीलावती का कहना है अक्सर आते-जाते फायर ब्रिगेड के कर्मी उसके पुत्र को छेड़ते रहते हैं। शुक्रवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ। उसका पुत्र दरवाजे में बैठा था, तभी फायर ब्रिगेड का दारोगा रमेश मिश्रा वहां से गुजरा और राकेश को छेड़ने लगा। इस पर राकेश ने उसके सिर में सब्बल मार दी। जिससे दारोगा का सिर फट गया।
दारोगा का सिर फूटने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड के अन्य पुलिस कर्मी मौके पर आ धमके। आनन-फानन में दारोगा को सीएचसी लाया गया। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस कर्मियों ने अपना गुस्सा निकालने के लिए गोरेलाल और उसकी पत्नी लीलावती की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से लीलावती के दांत टूट गए।
लीलावती ने बताया कि वह उक्त लोगों से बताती रही कि उसका पुत्र मंदुबद्धि है। पूरा मोहल्ला यही गवाही दे रहा है, मगर किसी ने एक नहीं सुनी। उसे और उसके पति को पीटा गया। पुत्र को उठाकर पुलिस कोतवाली ले गई है। इस संबंध में कोतवाल रामआसरे सरोज का कहना है कि लीलावती को किसी ने पीटा नहीं है। बीच-बचाव के दौरान गिरने से उसके दांत टूटा होगा। फिलहाल इस घटना की किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई।

Related Articles

Back to top button