गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर): शहर के विकास चौराहे पर एक युवक को रील बनाना उस समय महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने युवक को पकड़ कर हिदायत दी और स्कूटी का उन्नीस रूपये का चालान काट दिया। शहर के मुहल्ला कुम्हारन टोला निवासी रेडीमेड कपड़ा व्यापारी अरविंद ने गुरुवार को विकास चौराहे पर बीच सड़क पर स्कूटी के साथ स्टंट करना शुरू कर दिया। उसका साथी रील बना रहा था, जिससे सड़क पर आवाजाही बाधित होने लगी।
जिसे देख पुलिस ने युवक को पकड़ कर सख्त हिदायत दी और उसकी स्कूटी का उन्नीस हजार रुपये का चालान काटकर सीज भी कर दिया है। लगभग दो महीने पहले अरविंद के द्वारा कर की छत पर बैठकर स्टंट किया गया था। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया था।