बाराबंकी। होली मिलन के उपलक्ष्य में जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे आठ दिवसीय होली मिलन सेवा सम्मान अभियान के तहत संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने चौथे दिन शनिवार को देवा विकासखंड स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मारक विद्यालय बरेठी के अतिश्बा बानो, तनु सिंह,रेहान,कनीज़ फातिमा,साक्षी,अर्पित वर्मा,किंचल यादव,शादाब अंसारी,फलक जहां, इकरा फातिमा,नैन्सी यादव,शालिनी,मुबस्सिरा ,सावनी राज को अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले में से चार उत्कृष्ट बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।इसी के साथ स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार को प्रतीक चिंह भेंटकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।इस मौके पर मौजूद राम प्रताप,बीरेंद्र कुमार यादव,रिजवान,इंद्रजीत,राम प्रवेश,पप्पी सहित सभी अभिभावकों का भी फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।तत्पश्चात विज़न इंडिया कान्वेंट स्कूल बरेठी के प्रधानाध्यापक लियाक़त अली,आदिशक्ति विद्यापीठ कैथी के प्रधानाध्यापक अनूप कुमार को भी प्रतीक चिंह एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।इसके अलावा शिक्षक तारा चंद्र, राजेश यादव,अल्पना यादव,निधि वर्मा,शालू मौर्या, प्रतिभा पाल,उषा ,शशि यादव,सत्येंद्र कुमार,मनीष यादव तथा आर एस मेडिकल्स एन्ड फॉर्मा क्लीनिक सिपहिया के चिकित्सक रंजीत सिंह आदि को भी शील्ड व सम्मान पत्र भेंटकर चेयरमैन श्री यादव द्वारा होली मिलन सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित कर हार्दिक बधाई देते हुए सभी छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।