जापलिनगंज चौकी इंचार्ज के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा

पूर्व सभासद विकास पांडेय पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लो

जांच की मांग को लेकर छ़ात्रनेताओं ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

बलिया। पूर्व सभासद एवं छात्रनेता विकास पांडेय लाला के उपर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लेने एवं प्रकरण की जांच करने की मांग को लेकर ​बुधवार की दोपहर सिविल लाइन स्थित पुलिस कार्यालय पर छात्रनेताओं ने एसपी देव रंजन वर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पत्रक के माध्यम से पूर्व सभासद को न्याय दिलाने के साथ ही जापलिनगंज चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने की मांग की। छात्रनेताओं ने पत्रक में उल्लेख किया हैं कि पूर्व सभासद एवं छात्रनेता विकास पांडेय लाला के उपर दर्ज फर्जी मुकदमा जो शहर कोतवाली में दर्ज है। इस मामले में चौकी इंचार्ज जापलिनगंज द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनाकर कोतवाल के सामने पेश किया गया है। जैसा कि वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आपको भी दिगभ्रमित किया गया है। वीडियों में स्वयं चौकी इंचार्ज स्वीकार किया है कि उन्होंने गलत रिपोर्ट लगायी है। इसके बावजूद भी गलत धारा में चालान करना एवं प्रशासन द्वारा कोतवाली में मारना कहीं से न्यायोचित नहीं है। उन्होंने एसपी देव रंजन वर्मा से मांग किया कि मामले की वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराकर दोषी के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को तत्काल लाइन हाजिर किया जाए। अन्यथा हम लोग आन्दोलन के लिए बाध्य होगे। पत्रक सौपने वालों में प्रवीण कुमार सिंह, अमित दूबे, राघवेन्द्र गोलू, अमित सिंह, शशिकांत, आलोक सिंह कुंवर, अतुल पांडेय, जैनेन्द्र पांडेय मिन्टू, अमित सिंह, शिवप्रांत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button