प्राचार्य के आश्वासन पर घेराव किया समाप्त
बलिया। नगर के सतीश चन्द्र कालेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को मिलने वाली फ्री स्मार्टफोन का वितरण न होने से नाराज छात्रों ने मंगलवार की दोपहर छात्र नेता वैभव प्रताप गिरि के नेतृत्व में प्राचार्य का घेराव किया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी किया। प्राचार्य के आश्वासन के बाद घेराव समाप्त हुआ।
बताते चले कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत सरकार द्वारा छात्रों को फ्री स्मार्टफोन दिए जा रहे है। वहीं सतीश चंद्र कालेज में सत्र 2022-23 में पास आउट छात्रों को अब तक स्मार्टफोन न मिलने से उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नाराज छात्रों ने छात्र नेता वैभव प्रताप गिरि के नेतृत्व में प्राचार्य कक्ष के बाहर नारेबाजी करते हुए घेराव किया। जिसके बाद प्राचार्य बीएन पांडेय नाराज छात्रों को आश्वासन दिया कि अगले दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। जिसके बाद मोबाइल का वितरण किया जायेगा। जिसके बाद घेराव समाप्त हुआ। वहीं छात्रनेताओं ने कहा कि दो-तीन दिन में मोाबाइल वितरण नहीं होता हैं तो छात्र आन्दोलन करेगे। इस मौके पर अभिषेक मिश्र, अमन दुबे, आदर्श, विकास, शिवांस तिवारी, विशाल, मेराज, मनु, जयकिशन, गोलू के अलावे तमाम छात्र मौजूद रहे।