पंडित दीनदयाल उपाध्याय व गांधी पी जी कालेज के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन,टैबलेट का इंतजार

स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण न होने से ,विद्यार्थियों में निराशा , शिक्षा ग्रहण करने में हो रही बाधा

सीतापुर । जनपद में अब भी हजरों की संख्या में सरकारी पी जी कालेज के विद्यार्थी स्मार्टफोन और टैबलेट से वंचित हैं। स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण न होने से विद्यार्थियों में मायूसी व निराशा हाथ लगी है।
मुख्यमंत्री की ओर से तो छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण करने के कार्यक्रम की शुरूवात कर दी गयी थी । जनपद में स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण के लिए
विद्यार्थियों का चयन भी किया गया था, साथ ही भारी संख्या में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट मिले भी है । लेकिन अधिकांश विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण नहीं हो पाया जिससे मायूसी हाथ लगी। शासन के आदेशानुसार परास्नातक, व्यवसायिक, नर्सिंग और टेक्निकल कक्षाओं के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया जाना था। स्नातक स्तर तक के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए जाने थे। इसके लिए जिलेभर से स्नातक और परास्नातक , आईटीआई और पालिटेक्निक के विद्यार्थियों का डेटा शासन को भेजा गया था। इन्हें स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित किए जाने थे। लेकिन शासन के हर प्रवास के बाद भी जनपद में सरकारी पी जी कालेज पंडित दीनदयाल उपाध्याय व गांधी कालेज सिधौली के विद्यार्थियों को निशुल्क स्मार्ट फोन,टैबलेट का वितरित नही किया गया है , विद्यार्थियों ने बताया कि अंकतालिका का वितरण हो चुका है समय भी बीत रहा है साथ ही चुनाव नजदीक आ रहा है , लेकिन अभी तक स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण नही किये गए है ,जिससे , शिक्षा ग्रहण करने में हो रही बाधा आ रही है|

Related Articles

Back to top button