छात्र संघ चुनाव बहाली करने को लेकर छात्रों ने भरी हुंकार

गंगा बहुउद्देशीय सभागार में छात्र महासम्मेलन का हुआ आयोजन
बलिया।
छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले छात्र महासम्मेलन का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में मंगलवार की दोपहर किया गया। छात्र महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। छात्र महासम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार छात्र संघ चुनाव को रोक कर देश प्रदेश में राजनीतिक माहौल को खत्म करने की साजिश कर रही है।

विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव से मुखर एवं सक्षम नेतृत्व उभरता था। लेकिन सरकार के रवैये से लग रहा है कि ऐसा संभव नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की सरकार द्वारा लगाई गई इमरजेंसी का जब माननीय जय प्रकाश जी ने देशव्यापी विरोध किया था, उस समय भी छात्र व छात्र संघ की भूमिका अग्रणीय रही है। लेकिन मौजूदा सरकार लग रहा है कि सब कुछ बिसर चुकी है। ऐसे में निर्णायक शंखनाद की घड़ी आ चुकी है। यदि सरकार द्वारा जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव नहीं कराया गया तो आर—पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने कहा कि यह संघर्ष छात्र संघ बहाली तक अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि विगत दिनों लोक नायक से महामना तक की पद यात्रा के बाद सम्मेलन के बाद सभी छात्र जन जागरण के माध्यम से चट्टी चौराहों पर जन जागरण के माध्यम से लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मौके पर दीपक उपाध्याय, आदर्श मिश्र, प्रभात मौर्य, गुड्डू यादव, आशीष यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button