छात्र छात्राओं नें रैली के माध्यम से जनता को किया जागरूक

जगदीशपुर -अमेठी। चल रहे सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा शिविर में छात्र छात्राओ नें रैली निकाल कर आसपास के कई गांवों मे जाकर लोगो को मतदान, भ्रूण हत्या, स्वच्छता आदि के विषय पर चर्चा करते हुए जागरूक किया ।
जगदीशपुर जायस रोड जगेसर गंज स्थित राजा कान्ह पीजी कालेज के छात्र छात्राओ ने प्रथम पाली में जगेसर गंज, मछरिया ,अहद सहित आसपास के अन्य गांवों मे जाकर लोगो को बताया कि मतदान करना बहुत महत्वपूर्ण हैं चूंकि यह हमारा अधिकार और कर्तव्य है वहीं बेटी बचाओ बेटी पढाओ भ्रूण हत्या बंद करो स्वच्छता अपनाकर निरोग बनें आदि ज्वलंत मुद्दो पर चर्चा करते हुए लोगो को जागरूक किया।वहीं कार्यक्रम के दौरान दूसरी पाली में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मतदान स्वच्छता भ्रूण हत्या पर आधारित गीतों की छात्राओ ने मधुर ध्वनि से वहां उपस्थित लोग तालियां बजाकर स्वागत किया जिसमे तहसीन बानों ,अर्चना जाह्नवी, रिया ,प्रिया, बबिता,राधा ,प्रांजल ,आशीष, अंतिमा, साक्षी आदि शामिल रही। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश पाण्डेय, डॉक्टर चंद्र शेखर सिंह,कालेज के प्राचार्य वीरेश प्रताप सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

Related Articles

Back to top button