हमीरपुर : मां गौरा महाविद्यालय चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन गुरुवार को हो गया। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा.सबा ने छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा शपथ दिलाई गई। इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई।
कार्यक्रम अधिकारी शुभम दक्ष द्वारा आए हुए अतिथियो का स्वागत किया गया व दिनवार आख्या प्रस्तुत की गयी। जिसमे बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, पोस्टर प्रतियोगिता, योग शिविर, मतदाता जागरूकता रैली व शपथ आदि कार्यक्रम हुए। अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य डा.एस के पांडेय द्वारा आये हुए अतिथियो का आभार प्रकट किया गया व छात्र छात्राओ को लोकतन्त्र को मजबूत बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर छात्र हर्षित कुमार, अमन, रोहित, पीयूष वर्मा, आदित्य, सत्यम, अभिषेक, राजेद्र, मनीष, नेहा , प्रीति, संध्या, महक, पूजा, आकांक्षा, सोनम, रमशा खान, सपना, उजमा उत्वी, नैंसी, ज्योति आदि छात्र- छात्राओ ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता डा.दयाराम गौतम, आशीष चक्रवर्ती, मीना तिवारी, शिखा द्विवेदी, रेखा विश्वकर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया।