बड्डूपुर (बाराबंकी)प्रदेश सरकार की स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत एमडी कॉलेज में बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को 350 स्मार्ट फोन वितरण किए गए। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र के एमडी कॉलेज अमरसण्डा कुर्सी रोड पर बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत कॉलेज प्रांगण में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही दिक्कत अब खत्म हो जाएगी। कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरकार की इस योजना का स्वागत किया। कॉलेज के डायरेक्टर पंकज सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को मोबाइल का सदुपयोग करना चाहिए। मोबाइल का दुरुपयोग जीवन तथा कॅरिअर बर्बाद कर सकता है। विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार स्मार्टफोन वितरण किया जा रहे हैं कहा कि ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही परेशानी अब दूर हो जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर पंकज सिंह डॉक्टर अंशुल दीक्षित नवीन कुमार वर्मा व समस्त अध्यापक मौजूद रहे।