अभी कुछ दिन और करना होगा झमाझम बारिश का इंतजार
बलिया। जनपद में प्री मानसून की बौछारें पड़ने से तपती गर्मी का असर तो कम हो गया, लेकिन अब उमस ने चैन नींद सब कुछ छीन लिया है। भृगु नगरी को मूसलाधार बारिश की आस है। मौसम विभाग पटना के अनुसार अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। 29 जून से मानसून के एक्टिव होने का पूर्वानुमान है। इसके पहले बारिश फिर धूप का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे उमसभरी गर्मी बनी रहेगी।
जनपद में पटना मौसम विभाग के कमल सिंह गुप्ता के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार यानी 24 जून से प्री मानसून एक्टिव होते देखा गया। लेकिन बारिश की बौछारें एक दूसरे को चिढ़ाने का भी काम किया। हुआ यूं कि जनपद में कल जैसे सिकंदरपुर, बहेरी तहसील क्षेत्र के कुछेक गांवों में वर्षा हुई, लेकिन बाकी गांव में नहीं हुई। धरती जिस तरह से तप रही है, उससे एक दो दिन मूसलाधार बारिश की जरूरत है और यह इंतजार 29 जून के बाद लगभग लगभग खत्म हो जाएगा। बिहार के रक्सौल तक मानसून आ चुका है, ऐसे में तीन चार दिन के बाद बलिया में मानसून एक्टिव हो सकता है, फिर बारिश का सिलसिला जारी हो जाएगा।
आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे किसान
बलिया। तपती गर्मी से खेत की मिट्टी एक कदम कड़ेर हो गई हैं, बिजली का भी वही हाल है, अधिकांश सरकारी ट्यूबवेल पूर्ति करने में अक्षम है। नहर से भी धूल उड़ रही है। ऐसे में बारिश ही एक मात्र सहारा है। बारिश होने बाद किसान बेहन की तैयारी करेंगे फिर धान की रोपाई। ऐसे में किसान भी आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे है कि काले कजरारे बादल कब बारिश बनकर धरती पर बरसेंगे।
मौसम विभाग पटना के अनुसार
25 जून — उमस भरी गर्मी के साथ ही कुछेक जगहों पर बारिश की बौछारें
26 जून— हवा चलने के साथ कुछेक जगहों पर बारिश की बौछारें
27जून— मौसम उष्ण रहने के साथ कुछेक जगहों पर बारिश की बौछारें
28— आसमान में काले बादल के साथ 40 किमी की बेग से चलेगी हवा
29— अधिकांश जगहों पर बारिश की बौछारें मानसून की एंट्री