मोहनलालगंज विधानसभा में भाजपा व गठबंधन में कड़ी टक्कर

किसके सर पर होगा ताज 4 जून को होगा तय

मलिहाबाद,लखनऊ। पांचवें चरण का मतदान बेहद ही कठिन रहा। लोकसभा मोहनलालगंज का चुनाव बेहद ही टप रहा। यहां सुबह से ही मतदाता अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान में भागीदारी लेकर अपने वोट का अधिकार दिखाते हुए पोलिंग स्टेशन पर सेल्फी पॉइंट पर पहुंचकर सेल्फी लेते हुए अन्य मतदाताओं को जागरुक करते हुए मतदान करने के लिए जागरूक किया। लेकिन पिछले मतदान को देखते हुए इस बार मतदाताओं ने पार्टी के प्रत्याशी को देखते हुए अपना मताधिकार अपने मन से किया है।

लोकसभा मोहनलानगंज तथा विधानसभा मलिहाबाद चुनाव का मतदान पांचवें चरण में संपन्न हो गया। सोमवार को पूरे क्षेत्र में मतदाताओं ने इस भीषण धूप व गर्मी को नहीं देखा लेकिन उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने वोट का प्रयोग किया। लेकिन क्षेत्रीय जनता से जब इस संबंध में बात की गई तो क्षेत्र में वोटरों में चर्चा का विषय बना रहा कि गठबंधन की पार्टी को क्षेत्र में ज्यादा वोट प्रतिशत का सहयोग प्राप्त हुआ है। किस पार्टी को कितना वोट मिला इसकी इस चीज की पुष्टि तो नहीं की जा सकती है लेकिन वहीं भाजपा पार्टी के भी मतदाताओं के जोश को देखते हुए उनकी भी बात को रखा जाता है। लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता कि आने वाले समय में कौन यहां का मठाधीश होगा। मतदाताओं से इस संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने मौजूदा प्रत्याशी के बारे में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि तमाम मुद्दे ऐसे हैं जो अधूरे पड़े हैं। लंबा समय तय करने के बाद भी क्षेत्र के सांसद ने उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए नहीं सोचा जो जनता के लिए बेहद ही समस्या से भरा हुआ समय है। लोगों ने बताया कि प्रतिनिधि को चुनने के पहले उनसे अपनी समस्याओं की बात की जाती है लेकिन जीतने के बाद भी अगर वह हमारी समस्याओं को दूर नहीं करते हैं तो यह बेहद ही गंभीर विषय है। मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में किस पार्टी का प्रत्याशी जीतेगा इसका कोई भी क्लियर वादा नहीं किया जा सकता है। लेकिन क्षेत्र में जो चर्चा का विषय बना है उसमें गठबंधन और भाजपा प्रत्याशी में कड़ी टक्कर का दावा किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button