लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था को लेकर हो रही सख्ती…

बांदा। लोकसभा चुनाव व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए दो इंस्पेक्टर, तीन थानाध्यक्ष और 15 चाैकी इंचार्जाें व एसआई का स्थान बदला गया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इंस्पेक्टर राममोहन राय को पुलिस लाइन से मटौंध थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह से इंस्पेक्टर सविता श्रीवास्तव को महिला थाने से बदौसा थाने का प्रभारी बनाया गया है।

थानाध्यक्ष चिल्ला मोनी निषाद को थानाध्यक्ष महिला थाना, थानाध्यक्ष मटौंध रामदिनेश तिवारी को अपराध शाखा भेजा गया है। बदौसा थानाध्यक्ष अनिल साहू को अपराध शाखा भेजा गया है। इनके अलावा चौकी इंचार्ज कालवन गंज सुधीर सिंह को पैलानी, कृपाशंकर को कोतवाली नगर से चिल्ला, चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज अर्पित पांडेय को पैलानी, अनुग्रह नारायण को मटौंध से कोतवाली नगर, दिनेश सिंह को मटौंध से कोतवाली नगर, अरविंद मौर्य को मटौंध से कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी कुरसेजा राजेश कुमार मौर्य को बबेरू भेजा है।

राकेश द्विवेदी को तिंदवारी से कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी पपरेंदा राकेश मिश्र को बिसंडा, केशवराम को चिल्ला से कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी खप्टिहा कलां वीरेंद्र त्रिपाठी को अतर्रा, मोहम्मद अकरम को गिरवां से मटौंध, चौकी प्रभारी मंडी समिति रोशन गुप्ता को चिल्ला, चौकी प्रभारी ओरन अजीत प्रताप सिंह को पैलानी, एसएसआई बबेरू राजेश कुमार को जसपुरा भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button