अपराधियों को दिलाई जाए कड़ी सजा : डीएम

हमीरपुर : मंगलवार को मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न अभियोजन कार्यों/केसों में शासकीय अधिवक्ताओं एवं अभियोजन अधिकारियों द्वारा सरकार का पक्ष मजबूती के साथ रखा जाए। मामलों में लचर रवैया न अपनाया जाए। ताकि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषी लोगों को जेल भेजा जा सके। अभियोजन कार्यों में प्रभावी कार्रवाई की जाए तथा जिसने अपराध किया है उसे दंड अवश्य मिलना चाहिए, ताकि कानून व्यवस्था प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराई जा सके।

विभिन्न अभियोजनो में प्रभावी ढंग से पैरवी की जाए। उन्होंने कहा कि गवाहों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए। इस मौके पर उन्होंने गैंगस्टर एक्ट, पाक्सो एक्ट सहित अन्य से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए उसके संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, अभियोजन विभाग के अधिकारी, शासकीय अधिवक्ता तथा अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button