मान सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए संगठन की मजबूती जरूरी:निसार मेहंदी

सिरौली गौसपुर – किसानों को अपने मान सम्मान और स्वाभिमान बचाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के संगठन को गांव गांव मजबूत करना होगा, और महात्मा टिकैत के विचारों और चौधरी राकेश टिकैत के संघर्ष को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाना होगा , यह बात आज कस्बा रामपुर में राममनोरथ चौहान के संचालन और तुफैल अहमद पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश सचिव निसार मेहंदी ने कही श्री मेहंदी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन पूरी तरह से अराजनीतिक संगठन है|

हमारा वोट की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं हम किसानों के मान सम्मान और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं खाद, बिजली, पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं किसानों को उनकी फसल का वाज़िब मूल्य मिले इसके लिए भारतीय किसान यूनियन आंदोलन कर रही है आप वोट किसी को दे देना लेकिन अपने और अपने आने वाली पीढ़ी के लिए भारतीय किसान यूनियन को जरूर मजबूत करें इस अवसर पर तुफैल अहमद राम मनोहर चौहान जबर अली दरियाबाद राम तीरथ यादव राम सुरेश अमर सिंह सलाहुद्दीन इरशाद राइन कलपीर गुलाम हुसैन इरफान राइन कलाम अंसारी अन्वर राइन प्यार अंसारी हाजी जुबेर अंसारी एडवोकेट निखिल शर्मा संतराम वर्मा दिनेश यादव आदि लोग मौजूद रहे|

Related Articles

Back to top button