मुहल्लों की स्ट्रीट लाइटें खराब, अंधेरे में खो जाती हैं शहर की गलियां

हमीरपुर : शहर के कई मुहल्लों की स्ट्रीट लाइटें खराब होने के कारण रात के अंधेरे में शहर की गलियां खो जाती हैं। गलियों में अंधेरा छाने के कारण मुहल्ले के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं शहर के पार्क लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यहां पर सुबह शाम घूमने वालों की भीड़ भी लगती है।
शहर की सरकार बने हुए एक वर्ष पूरा हो गया है लेकिन आचार संहिता व बजट का अभाव शहर के विकास में रोड़ा बना रहा। जिसके कारण एक वर्ष में एक भी काम नहीं हो सके। विकास कार्य के साथ साथ शहर को अंधेरे की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। बीते एक वर्ष से कई मुहल्लों के हालात यह हैं कि यहां पर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं और इन्हें बदलकर अभी तक नहीं लगाया जा सका है। एक वर्ष पूरे होने के बाद हाल ही में संपन्न हुई बोर्ड की बैठक के बाद शहर के विकास के साथ साथ इसे अंधेरे से उबारने की कवायद शुरू कर दी गई है। सबसे पहले प्राथमिक शहर को रोशन करने के साथ साथ शहर की गलियों को दुरुस्त करने के काम में तेजी लाई गई है। नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने बताया कि बैठक के बाद जैम पोर्टल के माध्यम से स्ट्रीट लाइटों की खरीदारी की जा रही है। जल्द ही जिन स्थानों की लाइटें खराब हैं। वहां पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाकर शहर को जगमग करने का काम किया जाएगा। शहर को रोशन करने के लिए लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगें। जिससे शहर का कोना कोना रोशन होगा और लोगों को कोई समस्या नही होने दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button