नई दिल्ली। बुधवार को बाजार बंद होने के बाद होनासा कंज्यूमर ने अपने वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी दी है। कंपनी ने अपने रिपोर्ट में बताया कि सितंबर तिमाही में उनका समेकित लाभ दो गुना तक बढ़ गया है। इस एलान के बाद गुरुवार के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर 20 फीसदी की बढ़त के साथ खुले हैं।
बीएसई पर कंपनी के शेयर 19.99 फसदी बढ़कर अपर सर्केट लिमिट तक पहुंच गया। वहीं एनएसई पर भी कंपनी के शेयर सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर 70.60 अंक या 19.99 फीसदी बढ़कर 423.75 करोड़ रुपये पर ट्रेड कर रहा था। होनासा कंज्यूमर मामाअर्थ (Mamaearth) की सहायक कंपनी है।
होनासा कंज्यूमर के तिमाही नतीजे
जुलाई से सितंबर में कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 29.43 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। कंपनी ने नियामक फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 15.19 करोड़ रुपये था। इस महीने 7 नवंबर 2023 को कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुए थे।
दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 20.85 फीसदी बढ़कर 496.10 करोड़ रुपये रहा। वहीं पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का राजस्व 410.49 करोड़ रुपया था।
सितंबर तिमाही में कंपनी का एक्सपेंस 463.98 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले महीने के एक्सपेंस से 18.25 फीसदी बढ़ा है।