सलमान खुर्शीद का टिकट काटने पर मुस्लिम समाज को लगा करारा झटका…

फर्रुखाबाद:  पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र से टिकट न मिलने से मुस्लिम मतदाता सपा से किनारा करता नजर आ रहा है। राजनीति गलियारों में चर्चा है कि सपा हाईकमान ने नवल किशोर शाक्य को पार्टी प्रत्याशी घोषित कर भाजपा उम्मीदवार राजपूत की चुनावी डगर आसान कर दी है।
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद दो बार इस संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने जा चुके है। इससे पहले उनके पिता खुर्शीद आलम यहां से सांसद रह चुके है। सलमान के नाना जाकिर हुसैन भारत के राष्ट्र पति रह चुके है। इस वजह से मुस्लिम मतदाता सलमान खुर्शीद से दिल से जुड़ा हुआ है। 


सलमान खुर्शीद का टिकट काटने पर मुस्लिम समाज को करारा झटका लगा है। जिसकी वजह से मुस्लिम मतदाता खुल कर सपा की बगावत पर उतर आया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वशीमजमा खां का कहना है कि उत्तर प्रदेश में 22 फीसदी मुस्लिम आबादी है जो अन्य जातियों की अपेक्षा बहुत ज्यादा है। 

इसके बाबजूद सपा मुखिया ने सलमान खुर्शीद का टिकट इंडिया गठबंधन को लेकर काट दिया। उनका कहना है कि मुस्लिम समाज इस तरह से किसी के दबाव में आकर सपा के पक्ष में मतदान नही करेगा। सपा के अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद यूनिस अंसारी का कहना है कि सलमान समर्थक मुस्लिमों को टिकट कटने का गिला सोनिया और राहुल गांधी से करना चाहिए। 

उनकी सहमति से गठबंधन का प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा गया है। सपा सुप्रीमों ने एक तरफा नवल किशोर को प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, पूरे गठबंधन की सहमति से नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है। सपा और कांग्रेस नेताओं के बीच छिड़ी टिकट को लेकर जंग का सीधा लाभ भाजपा उम्मीदवार मुकेश राजपूत को मिलता नजर आ रहा है। 

Related Articles

Back to top button