एसटीएफ ने पकड़ा 20 लाख का गांजा, तस्कर गिरफ्तार

उड़ीसा से बोलेरो में छिपाकर प्रयागराज ले जाई जा रही थी गांजे की खेप

सोनभद्र। एसटीएफ ने मादक पदार्थों के अंर्तराज्जीय गिरोह का पदार्फाश करते हुए एक अंतरराज्जीय तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की अंतर्रराष्ट्रीय कीमत लगभग 20 लाख है। तस्कर बोलेरो में गांजा छिपाकर उड़ीसा से प्रयागराज ले जा रहा था। गुप्त सूचना पर एसटीएफ ने मंगलवार को उसे रावर्ट्सगंज के लोढ़ी टोल प्लाजा के पास से वाहन समेत दबोच लिया। उसके पास से दो कुंतल 45 किलो गाजा, 1200 सौ नगदी व दो मोबाइल सेट बरामद करने का दावा किया है।
सीओ सीटी राहुल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए तस्कर सुजीत कुमार गौतम पुत्र स्व सरदारी लाल, निवासी गडरा, जसरा, थाना- घूरपुर, प्रयागराज ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का कार्य करते है जिनका एक संगठित गिरोह है। तस्करी के इस गिरोह का जाल उड़ीसा से उत्तर प्रदेश समेत देश के अनेकों प्रान्तों में फैला है। इस गिरोह के सदस्य उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजे की बड़ी खेप ले जा कर देश के विभिन्न प्रान्तों में पहुचाते है। इस गिरोह का सरगना व सुजीत गौतम का पार्टनर शारदा केसरवानी है जो प्रयागराज के करछना में रहता है और गांजे की खेप उड़ीसा से मंगवाने के लिए उड़ीसा के बड़े तस्करों के संपर्क में रहता है और जब गांजा डिलीवरी की डील पक्की हो जाती है तो वह सुजीत को गांजा लाने के लिए उड़ीसा के विभिन्न स्थानों पर भेजता है। गांजे की एक बड़ी खेप लेकर सुजीत गौतम उड़ीसा से प्रयागराज में शारदा केसरवानी को देने के लिए आ रहा था कि एसटीएफ टीम द्वारा रॉबर्ट्सगंज के निकट पकड़ा गया|

Related Articles

Back to top button