ग्राम पंचायत खप्टिहाकलां की स्थिति बदहाल

बाँदा| पैलानी एरिया की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत खप्टिहाकलां में समस्याओं का अंबार है।कई गलियों में नालियां खत्म हो चुकी हैं।गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।कई सड़कें इतनी खस्ताहाल हो चुकी हैं।जिनपर चलना किसी चुनौती से कम नहीं है।चुनाव के तीन साल बाद भी गांव के हालात में कोई परिवर्तन न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्राम पंचायत की मुख्य सड़क बस स्टैंड से लेकर पंचायत भवन,गैस एजेंसी जानेवाली सड़क, बस स्टैंड से रामलीला मैदान सड़क, रपरा मैदान को जानेवाली सड़क काफी खस्ताहाल हो चुकी है। इन सड़कों के किनारे बनी नालियां खत्म हो चुकी हैं।इससे दिनभर गंदा पानी सड़क पर बहता है।बारिश के दिनों में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है। गढ़ी दाई मंदिर पास नालियां टूटी होने से श्रद्धालुओं को गंदा पानी मांझकर जाना होता है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान तथा सचिव समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।प्रधानी का तीन साल का कार्यकाल बीत गया।स्थितियां अब भी बदहाल हैं।

Related Articles

Back to top button