स्टेटिक मजिस्ट्रेट व उड़ाका दल ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं का किया निरीक्षण

हमीरपुर : ऊँ हरिहर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त उड़ाका दल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
परीक्षा के दूसरे दिन चल रही परीक्षाओं के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट राजीव कुमार तथा विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त उड़ाका दल के संयोजक डा.मुकुल सक्सेना द्वारा शनिवार को प्रथम एवं तृतीय पाली की परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। केन्द्र में संचालित परीक्षायें नकलविहीन तथा शान्तिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही थी। केन्द्राध्यक्ष डॉ.स्वामी प्रसाद ने बताया कि प्रथम पाली में बी०ए०, बी०कॉम०, बी०एस-सी० के पांचवें सेमेस्टर साथ परास्नातक स्तर के तृतीय सेमेस्टर हिन्दी, अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान के कुल पंजीकृत 141 छात्र/छात्राओं परीक्षा में सम्मलित हुये। द्वितीय पाली में बी०एस-सी० तृतीय सेमेस्टर के 40 छात्र/छात्रायें तथा सांय कालीन पाली में एम०ए० प्रथम सेमेस्टर हिन्दी, अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान के कुल 138 पंजीकृत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। आज सम्पन्न हुयी परीक्षा में कुल 13 छात्र-छात्रायें अनुपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button