सेंथिल कुमार के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार…..

नई दिल्ली: हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के नतीजों के बाद मंगलवार (05 दिंसबर) को डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने हिंदी पट्टी के राज्यों को लेकर विवादित बयान देते हुए इनकी तुलना ‘गोमूत्र’ से की. उनके इस बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष गाली गलौच पर उतर आया है. भारत की संस्कृति, अस्मिता और पहचान को मिटाने का षडयंत्र रचा जा रहा है. भारत और भारतीयों को नीचा दिखाने का कोई अवसर कांग्रेस और उनके सहयोगी नहीं छोड़ रहे हैं.

सूचना एंव प्रसारण मंत्री ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, “इनके होंठ क्यों सिल गए हैं. ऐसे बयानों पर चुप्पी क्यों है. ईवीएम के अलावा ये भारत की संस्कृति को भी मिटाने की साजिश रच रहे हैं. अमेठी की हार के बाद राहुल गांधी ने वायनाड में उत्तर भारतीयों को नीचा दिखाया था. इनकी तो सोच ही हिंदू, हिंदी और सनातनियों को नीचा दिखाने की रही है.”

‘हार के बाद भी कम नहीं हुआ अहंकार’

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस और उसके गठबंधन के साथी दलों का हार के बाद भी अंहकार कम नहीं हुआ है. राहुल गांधी बताएं कि आपकी भारत जोड़ो यात्रा में जोड़ने का काम किया गया था या तोड़ने का. जिस व्यक्ति को आप तेलंगाना का सीएम बनाने जा रहे हैं, उन्होंने तो कहा था कि तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है. कभी आप जातिवाद फैलाते हैं तो कभी क्षेत्रवाद.”


अनुराग ठाकुर ने सवाल करते हुए कहा, “जिस तरह के बयान गठबंधन के लोग दे रहे हैं उस पर राहुल गांधी ने चुप्पी क्यों साध रखी है. कन्हैयालाल का सिर काट लिया गया उस पर भी राहुल गांधी ने चुप्पी साधी हुई थी.”

क्या कहा था सेंथिल कुमार ने?

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पर बहस चल रही थी. इसी बहस में हिस्सा लेते हुए डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने कहा, “केंद्र शासित प्रदेश हमेशा राज्य बनाना चाहते हैं, लेकिन ये पहला मामला है जहां पर एक राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया. बीजेपी ने हाल ही में कई राज्यों में चुनाव जीते. जब उन्हें लगता है कि वो किसी राज्य में चुनाव नहीं जीत सकते तो वो केंद्र शासित प्रदेश बना देती है.”

Related Articles

Back to top button