राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में प्रदेश भर के शिक्षक सम्मानित

बदायूं : स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में स्काउट गाइड विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला आयोजित हुई। प्रदेश भर से आए स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन ने स्काउट गाइड विषय से संबंधित अपने नवाचारों व कार्यो का उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुतीकरण किया। कार्यशाला का शुभारंभ स्काउट संस्था के जिलाध्यक्ष एवं प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना और बीएसए स्वाती भारती ने स्काउट ध्वज फहराया। प्रार्थना, झंडा गीत व मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिक्षकों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, शैक्षिक गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्काउट गाइड विषय के अपने अपने नवाचारों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया।

बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा स्काउट गाइड विषय की सफल कार्यशाला आयोजन के लिए शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और उनकी टीम की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए गए नवाचारों को शिक्षण में लागू करें ताकि बच्चों को नित नया ज्ञान का लाभ मिले।
बीएसए स्वाती भारती ने स्काउट गाइड के प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्काउटिंग से जोड़कर विद्यालय में रचनात्मक कार्य कराएं।
भारत स्काउट गाइड संस्था उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में देश भक्ति का जज्बा पैदा करती है। आगामी समय में हर बच्चे को स्काउटिंग का प्रशिक्षण मिले इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रवक्ता जिला शिक्षा संस्थान बदायूं के अमित शर्मा, जिला समंवयक पीसी श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। अंत में शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यशाला आयोजक प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों व नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का संचालन महेश कुमार व नीलम वार्ष्णेय ने किया।
इस मौके पर शरद चौहान, अकबर अली, दिनेश सिंह, निरुपमा बाजपेई, नितिन राजपूत, लाखन सिंह, समीक्षा वर्मा, श्रुति त्रिपाठी, अमर चंद्र वर्मा, अंजू गौतम, विपन त्रिपाठी, पुष्पा अरूण, पारूल मौर्य, मो. असरार, संजीव शर्मा, सत्यपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button