विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का होगा आयोजन

लखनऊ- 03 दिसम्बर, 2023 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय मोहान रोड में स्थित अटल आडिटोरियम में किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘‘राज्य स्तरीय पुरस्कार’’ का वितरण करेंगे। इस अवसर पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ.प्र. भी मौजूद रहेंगे।

दिव्यांगजन के सशक्तीकरण के लिए विविध क्षेत्रो में सक्रिय व्यक्ति, शासकीय विभाग, स्वशासी/स्थानीय निकाय, निजी क्षेत्र या स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करने तथा विस्तारित योजनाओं/कार्यक्षेत्र में गतिशिलिता लाने तथा नये आयामों को प्राप्त करने, प्रतिस्पर्द्धा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 12 श्रेणियों के अन्तर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किये जाते है। वर्ष-2023 में सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी/स्वनियोजित दिव्यांगजन, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था, प्रेरणा श्रोत, सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद, बाधामुक्त वातावरण के सृजन के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य, पुनर्वास सेवाऐं प्रदान करने वाला सर्वश्रेष्ठ जिला, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क एवं सर्वश्रेष्ठ बालक/बालिका, सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण के लिए कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी की 09 श्रेणियों में पात्र दिव्यांगजन के आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। 09 श्रेणियों के अन्तर्गत कुल 21 व्यक्ति/संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही हाईस्कूल (80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले)/इण्टरमीडिएट (75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले) करने वाले कुल 26 मेधावी दिव्यांग छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।कार्यक्रम स्थल पर विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं व स्वैच्छिक संगठनों द्वारा विभिन्न स्टालों के माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन तथा विविध श्रेणी के दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण का वितरण भी किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button