वाराणसी । उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस आउटरीच प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को पार्टी के मैदागिन स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ आउटरीच प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आदिल ने विभिन्न मुद्दों पर विमर्श किया। इसके बाद बेरोजगारी मुद्दे पर पत्रकार वार्ता करते हुए मोहम्मद आदिल ने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। आदिल ने तंज कसते हुए कहा कि देश में युवा नौकरी के लिए भटक रहा है। नौकरी के लिए फार्म भरने में ही बेरोजगार युवाओं और उसके परिवार के हजारों रुपये बर्बाद हो रहे हैं। अधिक छात्र गरीबी रेखा के नीचे हैं। किसी तरह फार्म भरने के बाद युवा परीक्षा देने जब सेंटर पर पहुचता है तो परीक्षा रद्द हो जाती है। परीक्षा देने के बाद पता चलता है कि पेपर लीक हो गया। पार्टी के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो हो चुका है। पूरे उत्तर प्रदेश में यूपी में बहन-बेटियों के साथ आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं । महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार और मंत्री ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की बात करते हैं, लेकिन इन लोगों ने नौजवानों को डिलीवरी ब्वॉय बना दिया है। क्या भाजपा सरकार के पास नौजवानों के लिए यही रोजगार है।