निफा के स्टेट असिस्टेंट सेक्रेटरी बनाये गये देवरिया के रक्तवीर सन्तोष मद्धेशिया वैश्य

देवरिया । जिले के नगर पंचायत भलुअनी निवासी स्व0 रामचन्द्र मद्धेशिया व दुर्गावती देवी के पुत्र सन्तोष मद्धेशिया वैश्य को अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था निफा का उतर प्रदेश स्टेट असिस्टेंट सेक्रेटरी बनाया गया ।
पेशे से व्यवसायी व व्यापार मण्डल अध्यक्ष सन्तोष मद्धेशिया वैश्य व्यवसाय के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी रूचि रखते हैं । स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड के संस्थापक के रूप में श्री मद्धेशिया पिछले कई वर्षों से स्वच्छता, रक्तदान, वृक्षारोपण, यातायात सुरक्षा, नशामुक्ति, शिक्षा, आर्थिक सहयोग, वस्त्र वितरण, जल व पर्यावरण संरक्षण सहित कई क्षेत्रों में परिवार व युवाओं की टीम के सहयोग से कार्य करते हुये लखनऊ में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लंदन व इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड, हरियाणा में हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय रक्तनायक अवार्ड, अयोध्या में राष्ट्रीय रक्तवीर अवार्ड और वाराणसी में काशी आइकॉन अवार्ड सहित प्रदेश व जिले के विभिन्न आयोजनों में दर्जनों प्रतिष्ठित अवार्डों से सम्मानित किये जा चुके हैं ।

निफा भारत के अलावा विदेशों में भी सामाजिक कार्य कर सात बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, दो बार वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन, तथा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार भी अपने नाम दर्ज करा चुकी निफा के फाउंडर चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नू, नेशनल प्रेसिडेंट अनिमेष देव राय एवं निफा उतर प्रदेश के अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे, सचिव राजीव गोयल व कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता मद्धेशिया ने रक्तवीर सन्तोष मद्धेशिया वैश्य को उनकी कार्य क्षमता को देखते हुए उतर प्रदेश निफा टीम में असिस्टेंट सेक्रेटरी का दायित्व दिया है ।

चेयरमैन प्रितपाल सिंह पन्नू व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे ने सन्तोष मद्धेशिया के सामाजिक योगदान को देखते हुये यह दायित्व सौंपते हुये विश्वास व्यक्त किया कि सन्तोष मद्धेशिया अपनी मेहनत, लगन व ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुये प्रदेश में निफा के विजन मिशन को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेंगे ।
सन्तोष मद्धेशिया ने यह दायित्व दिये जाने पर पूरे निफा परिवार का आभार व्यक्त करते हुये निफा के उद्देश्यों को पूर्ण करने का संकल्प लिया ।
उनकी इस उपलब्धि पर वरिष्ठजनों, मित्रों, शुभचिंतकों, सामाजिक व व्यापारी संगठनों सहित प्रदेश और जिले के लोंगों ने बधाई दी है ।

Related Articles

Back to top button