असुरक्षित सड़को पर दूसरा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू…

भाकियू लगातार उठा रही है दुर्दशा ग्रस्त सड़क का मुद्दा

अमेठी | प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं अमेठी प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा शुक्रवार को सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर दूसरा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुरुआत कर दिया गया है | जिसका उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित यात्रा करने का संदेश देना है | यह भी अर्थ ग्रहण किया जा सकता है कि सुरक्षित सड़को पर दूसरा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत कर दी गई है | जो 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलाया जाना निर्धारित है | किन्तु इसके तह में झाँककर देखा जाये तो जनपद का विकास खण्ड बाजार शुकुल में सड़को की स्थित बहुत खराब हो चली है, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगाये डम्फरों के दिन रात आवागमन किये जाने से बिगड़ी सड़को की दशा अब तक नही सुधर सकी है, जिस पर लोग चलते चलते गिर कर चोटिल होते देखे जाते हैं | बानगी के तौर पर इन्हौना चौराहा से लेकर बाजार शुकुल के रीछ घाट तक लगभग 18 किमी0 सड़क दुर्दशा ग्रस्त है | जिसके निर्माण कराये जाने को भाकियू कई पंचायत बैठकों में आवाज उठा चुकी है | वर्तमान माह 11 तारीख की बैठक में भी इसका मुद्दा उठाया गया, जिसे माँग पत्र में भी स्थान दिया गया है | भाजपा कार्यकर्ता भी सड़क समस्या की बात सांसद व जगदीश पुर विधायक से उठा चुके, किन्तु आज भी सड़क की स्थित यथावत बनी हुई है, यह तो एक बानगी मात्र है ऐसी ही अन्य कई सड़के होंगी । राहगीर दुर्दशा ग्रस्त सड़क पर चलने को मजबूर देखे जा रहे हैं | जबकि लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सत्ता दल के प्रतिनिधि ही कर रहे हैं | जबकि प्रथम सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के बाद 15 दिसम्बर से दूसरा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य लेकर मंत्री जी द्वारा शुक्रवार को सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा दी गई है | ऐसे में भाकियू कार्यकर्ताओं की माने तो इन्हौना से रीछ घाट तक असुरक्षित सड़क पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की शुरुआत असंगत प्रतीत हो रहा है | देखना है इस सड़क के दिन कब बहुरते हैं |

Related Articles

Back to top button