सोमवार से शुरू होगा नया शिक्षण सत्र, सुबह आठ बजे से खुलेंगें स्कूल

हमीरपुर : नए शिक्षण सत्र से जिले के परिषदीय स्कूलों का समय परिवर्तन करते हुए सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक संचालन करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को जारी कर दिए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशों के क्रम में टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर अब परिषदीय स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक विद्यालयों का संचालन सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक होता था। लेकिन अब एक अप्रैल से 30 सितंबर तक विद्यालयों का संचालन सुबह आठ से दोपहर दो बजे के मध्य कराया जाएगा। सुबह आठ से सवा आठ बजे के मध्य प्रार्थना और बच्चों को योगाभ्यास कराया जाएगा। ताकि बच्चे स्वस्थ्य रहें। बीएसए ने बताया कि इस संबंध में जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजकर दिए गए निर्देशों का समय से पालन करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जो भी शिक्षक समय से स्कूल नहीं जाएंगें और बच्चों की पढ़ाई में लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button