इस दिन से शुरू होगा फेस्टिवल धमाका फ्लैट स्कीम का दूसरा चरण, जानिए कब से कब तक करा सकेंगे बुकिंग…

नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण की फेस्टिवल धमाका आवासीय योजना के तहत दूसरा चरण सात फरवरी से शुरू होगा। यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। सात फरवरी को सुबह 11 बजे से लोग अपने फ्लैट बुक करवा सकेंगे।

योजना में शामिल हैं ये फ्लैट
इस योजना में लोकनायक पुरम, नरेला और द्वारका में ईडब्ल्यूएस, एमआईजी और एलआईजी के फ्लैट उपलब्ध हैं। डीडीए के अनुसार, इसके योजना में लोग अपनी पंसद का फ्लैट बुक कर सकते हैं। स्कीम के तहत द्वारका सेक्टर 19 बी में ईडब्ल्यूएस, लोकनायक पुरम पॉकेट ई में एमआइजी, नरेला के सेक्टर जी-2 पाकेट तीन में ईडब्लूएस व एलआइजी, नरेला के सेक्टर जी-2 पाकेट 5 में ईडब्लूएस व एलआइजी, नरेला के सेक्टर जी-2 पाकेट 6 में ईडब्लूएस व एलआइजी उपलब्ध हैं।

पांच से 10 के बीच होगी ई-नीलामी
अधिकारियों ने बताया कि लोग डीडीए की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं प्रीमियर हाउसिंग स्कीम के सेकंड फेज का ई-नीलामी पांच से 10 फरवरी के बीच रोज सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक होगी। पांच को द्वारका के पेंटहाउस और एमआईजी फ्लैट का, छह को द्वारका के सुपर एचआईजी, सात को द्वारका के एचआईजी, आठ को द्वारका के एचआईजी फ्लैट्स और नौ व 10 फरवरी को द्वारका के एचआईजी फ्लैट्स की ई नीलामी होगी। अधिक जानकारी के लिए बोलीदाता डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button