जारी आदेशो को ताक पर रखकर पानी की टंकी निर्माण में चल रहा मानक विहीन कार्य

बिसवां सीतापुर। हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने जल जीवन मिशन के नाम से राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले सभी परिवारों को स्वच्छ एवं साफ पानी मुहैया हो गावों मे पानी की टंकी का निर्माण करा रही है। क्षेत्र पंचायत बिसवां की ग्राम पंचायत रेवा में हो रहे पानी टंकी का निर्माण कार्य में ठेकेदार तथा जल निगम के कर्मचारियों द्वारा मानक को ताक पर रखकर सामग्री मद मे पीला ईंट , सीमेंट नाम मात्र डालकर मसाले का प्रयोग किया जा रहा है। वही बाउंड्री वॉल के लिए बनाई गई नीव में भी बिना गिट्टी मसाला के पीले ईट का प्रयोग हो रहा है। इस संबंध में मौके पर काम कर रहे राजगीर मिस्त्री ने मसाले के बावत बताया हमे जैसा कहा जा रहा है हम वैसा ही कर रहे है निर्माण मे मसाला रेसियों के बारे में पूछने पर उसने बताया की रेसियो की जानकारी हमारे ठेकेदार ही बता पाएंगे। सरकार ग्रामीण क्षेत्र मे हर घर को नल से जल देने के लिए भारी भरकम बजट जारी कर रही है वही योजना के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य मे ठेकेदारो द्वारा पानी टंकी के निर्माण कार्य में सीमेंट का कम प्रयोग कर बालू का मसाला लगाया जा रहा है। वहीं पर ग्रामीणों का कहना है की नीव को खुदवा कर जांच करवाया जाए तो ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे कार्य की हकीकत खुल जाएगी। ग्रामीणों की मांग है कि पानी टंकी के निर्माण मे पीली ईट के प्रयोग को रोका जाय और मानक के हिसाब से निर्माण कार्य कराया जाय ।

Related Articles

Back to top button