ओपीएस बहाल करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना

पीएम व सीएम को डीएम के माध्यम से भेजा ज्ञापन

ओपीएस जो बहाल करेगा, उसी को कर्मचारी वोट करेगा

बलिया। पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मचारियों ने बुधवार की दोपहर कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। चेतावनी दिया कि यदि सरकार इस पर जल्द से जल्द कोई विचार नहीं करती है तो कर्मचारी लामबंद होकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उप्र के अध्यक्ष योगेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि सरकार नई पेंशन की जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करें। आठवें वेतन आयोग व स्थायी वेतन आयोग का गठन करें। ठेकेदारी प्रथा जैसे संविदा, आउट सोर्सिंग आदि चीजें समाप्त करें। कहा कि कोई भी कर्मचारी इसी उम्मीद से अपना पूरा जीवन संबंधित विभाग को समर्पित कर देता है ताकि उसकी वृद्धावस्था सुरक्षित रहें। लेकिन यहां तो सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को खत्म कर वृद्धावस्था को ही असुरक्षित कर दिया है। ऐसे में सरकार इस पर जल्द से जल्द कोई ठोस पहल करें। कहाकि आगे जैसा प्रान्त संगठन का आदेश होगा, हम जिले के कर्मचारी लामबंद होकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। कहाकि जो भी पार्टी चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करेंगे, उसे कर्मचारी वोट करेंगे।इस मौके पर डीपीए के अध्यक्ष मलय कुमार पांडेय, अरूण कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, गिरिजेश उपाध्याय, बेचन राय, आरबी यादव, जितेंद्र वर्मा, प्रवीण त्रिपाठी, धनंजय चौबे, विवेक सिंह, पवन पाठक, अवधेश सिंह समेत सैकडों कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button