नई दिल्ली। एसएससी की जूनियर इंजीनियर परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। सीमा सड़क संगठन, जल शक्ति मंत्रालय के ब्रह्मपुत्र बोर्ड, केंद्रीय जल आयोग , केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और अन्य केंद्रीय विभागों व संगठनों में विभिन्न ब्रांच (सिविल, मेकेनिकल तथा इलेक्ट्रिकल) में जूनियर इंजीनियर के घोषित रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना कर्मचारी चयन आयोग ने कर दी है। आयोग द्वारा बृहस्पतिवार, 28 मार्च को जारी अधिसूचना के अनुसार इस साल इस परीक्षा का आयोजन कुल 966 जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए किया जाएगा।
आवेदन शुरू, आखिरी तारीख 18 अप्रैल
एसएससी ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।
एसएससी जेई परीक्षा 2024 आवेदन लिंक
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन के दौरान निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आवेदन शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग तथा सभी महिला उम्मीदवारों को नहीं भरना है।
आवेदन से पहले जानें योग्यता
एसएससी द्वारा जारी जूनियर इंजीनियर परीक्षा अधिसूचना के अनुसार आवेदन हेतु उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित इंजीनियरिंग ब्रांच में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, CPWD तथा CWC के पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।