एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल आंसर-की जल्द की जा सकती है जारी, ऐसे करे चेक…

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) लिखित परीक्षा का आयोजन 7 मार्च 2024 तक किया। इस परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को अब अनौपचारिक उत्तर-कुंजियों का इंतजार है। आमतौर पर आयोग द्वारा उत्तर-कुंजियां परीक्षा की समाप्त तिथि से 2-3 दिनों में जारी कर दी जाती हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल आंसर-की को जल्द ही ही जारी कर सकता है।

ऐसे करें डाउनलोड
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एसएससी द्वारा आयोजित जीडी कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा दी है, वे आयोग द्वारा जारी की जाने वाली आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आंसर-की सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले उत्तर-कुंजियों के लिंक से उम्मीदवार पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे।

उम्मीदवार दर्ज करा सकेंगे अपनी आपत्तियां
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए आंसर-की जारी करने के साथ ही साथ इन पर आपत्तियों को भी आमंत्रित करेगा। ऐसे में जिस किसी भी कैंडिडेट को कमीशन द्वारा जारी की जाने वाली आंसर-की को लेकर कोई आपत्ति होती है, वे इसे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करके दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये की दर से शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

बता दें कि उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा एसएससी सम्बन्धित परीक्षा विशेषज्ञों से कराएगा। समीक्षा के आधार पर फाइनल आंसर-की तैयार की जाएगी, जिसके अनुसार नतीजों की घोषणा की जाएगी। कैंडिडेट्स इस परीक्षा के विभिन्न अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

Related Articles

Back to top button